आगंतुक गणना

4519741

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers visit to ICAR-CISH Lucknow

A group of 7 farmers including 1 official from Department of Horticulture, Teekam Garh, M.P visited icar-cish on February 24, 2023. Eight farmers including 1 official from Department of Horticulture, Chhatarpur and another group of 8 farmers including 1 official from Department of Horticulture, Satna of Madhya Pradesh visited the Institute on March 02, 2023. Farmers were apprised about Institute technologies high density planting of mango & guava, rejuvenation of mango, canopy management, integrated Insect pest and disease management, Mulching, fruit bagging, drip irrigation, role of intercropping in fruit orchard, protected cultivation, container and Espalier gardening of guava. Dr. Vishambhar dayal Sr. Scientist also explained about emasculation process in mango for hybridization during field visit of farmers. Dr.Naresh Babu, Pricipal Scientist & Mr. Arvind Kumar coordinated the visit.

24 फरवरी, 2023 को बागवानी विभाग, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश के 1 अधिकारी सहित 7 किसानों के एक समूह ने संस्थान का दौरा किया। इसी क्रम में 02 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश के 1 राजकीय उद्यानिकी विभाग, छतरपुर एवं 1 राजकीय उद्यानिकी विभाग, सतना 8 कृषकों के दल ने संस्थान का भ्रमण किया। किसानों को संस्थान की तकनीकों के बारे में और आम, अमरूद की सघन बागवानी, आम का कायाकल्प, छत्रक प्रबंधन, एकीकृत कीट और रोग प्रबंधन, मल्चिंग, फलों की बैगिंग, ड्रिप सिंचाई, फलों में इंटरक्रॉपिंग, संरक्षित खेती, कंटेनर गार्डनिंग और अमरूद की एस्पेलियर बागवानी की भूमिका से अवगत कराया गया। डॉ. विशंभर दयाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने किसानों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम में क्रॉसब्रीडिंग के लिए आम में कीटाणुशोधन प्रक्रिया के बारे में भी बताया। डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक और श्री अरविन्द कुमार ने इस दौरे का समन्वयन किया।